गोहाना में दूधिए की गोली मारकर हत्या मामले में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 3 टीमें गठित


गोहाना :-12 जुलाई : रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव सैनीपुरा के पास दूधिया के हत्याकांड में मुख्य और अन्य आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित की है और यह केस सी.आई.ए. की टीम को सौंप दिया गया है। दूसरी तरफ वारदात के 6 घंटे के बाद ही गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया । न्यायालय के आदेश पर उनको तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
गांव शामड़ी के देवेंद्र के भाई रविंद्र और दूधिया जयपाल उर्फ जोगेंद्र के बेटे अंकुश से अक्तूबर 2020 में कहासुनी हुई थी। रविंद्र ने अंकुश को थप्पड़ मार दिया था। इसी रंजिश में दूधिया के बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर रविंद्र की हत्या कर दी थी। देवेंद्र ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए गांव और बाहर के युवकों से संपर्क किया। देवेंद्र की इंस्ट्राग्राम पर हिसार के गांव उमरा के कुलबीर से दोस्ती हुई थी। दोस्ती गहरी होने पर वह देवेंद्र के साथ उसके भाई की हत्या का बदला लेने के लिए तैयार हो गया। उसने अपने साथी गांव थुराना के लोकेश को भी तैयार किया । उधर देवेंद्र ने अपने अन्य साथियों को तैयार किया। इसके बाद योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया। गुरुवार सुबह जोगेंद्र उर्फ जयपाल गांव से गोहाना जा रहा था। रास्ते में रोहतक-पानीपत हाईवे पर गांव सैनीपुरा के पास देवेंद्र ने अपने साथियों के साथ ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर जयपाल की हत्या कर दी थी। उसे सात गोलियां मारी गई गई थी। सिर और चेहरे पर अधिक गोलियां मारी गई। तीन गोली सिर, दो मुंह के पास, एक गोली छाती और एक हाथ पर मारी गई। जोगेंद्र जान बचाने के लिए अपनी बाइक छोड़ कर भाग लिया था लेकिन हमलावरों ने पीछा करके भी उसे गोलियां मारी थी। हाईवे पर गिरने के बाद भी उसे गोली मारी गई। देवेंद्र अपने कुछ साथियों के साथ वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। देवेंद्र ने खुद भी जोगेंद्र को गोली मारी थी।

