जे.सी.आई.-गोहाना स्टार के रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मचारी सहित 83 नागरिकों ने किया रक्तदान, हर रक्तदाता को भेंट किया गया हेलमेट

गोहाना :-12 जुलाई : जे. सी. आई. – गोहाना स्टार द्वारा शुक्रवार को पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित अपने कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में एक पुलिस कर्मचारी सहित 83 नागरिकों ने रक्तदान किया। प्रत्येक रक्तदाता को सम्मान स्वरूप एक हेलमेट भेंट किया गया ।
रक्तदान शिविर के अतिथि नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी, गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य और ब्रह्माकुमारी दीदी मोना थे। वीरेंद्र सिंह आर्य ने रक्तदान भी किया। अध्यक्षता जे. सी. आई.-गोहाना स्टार के अध्यक्ष रवि बत्रा ने की। सोनीपत के रोटरी ब्लड बैंक की टीम डॉ. प्रमोद, रूबल, सौरभ और गोपाल पर आधारित थी । मार्गदर्शन नीरज मेहता, मुकेश देवगन, संजय सैनी, हैप्पी ग्रोवर और सुशील मेहता ने किया ।
फैमिली डोनर्स में महेश मेहता के साथ उनके भाई विजय मेहता ने भी रक्तदान किया। एकमात्र महिला रक्तदाता उषा रहीं। हरियाणा पुलिस के कर्मचारी राकेश दलाल ने भी रक्तदान किया ।
जे.सी.आई. गोहाना स्टार के सदस्यों में सुनील राजपाल, पंकज कटारिया, जीतेंद्र मेहता, अनिल मनचंदा और जगदीश वधवा ने रक्तदान किया । नगर परिषद के कर्मचारियों में मोहित, दीपक, यश और संदीप ने रक्तदान किया ।
नियमित रक्तदाताओं में अरूण राठी, सन्नी नागपाल, विक्की मेहता, पवन प्रजापति, सोनू सैनी, साहब सिंह, गोबिंद लाल, अनिल मग्गों आदि ने भी रक्तदान किया। शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग विजय बत्रा, शंटी बावा, रिंकू चावला, पवन राजपाल, हर्ष सिंधवानी, विनोद शर्मा, साजन कपूर, मनोज ठकराल आदि का रहा ।



