Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना का परिवार बागपत गया था शादी में, पीछे से हो गई चोरी
गोहाना :-11 जुलाई : शहर की खटीक बस्ती में रहने वाले एक मजदूर का परिवार शादी में उत्तर प्रदेश के बागपत गया। पीछे से सुनसान घर में चोरी हो गई। परिवार को चोरी की जानकारी तब मिली जब शादी से वापस लौटा। चोर सोने और चांदी के महंगे गहने चुरा कर ले गए। जितेंद्र पुत्र रामचंद्र वार्ड नंबर 15 में स्थित खटीक बस्ती का रहने वाला है। वह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि बागपत जिले के टटीरी गांव में उसकी रिश्तेदारी में विवाह था। ऐसे में पूरा परिवार 9 जुलाई को सुबह 10 बजे वहां चला गया। जितेंद्र अपने परिवार समेत 10 जुलाई को वापस लौटा। गली के साथ लगते कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। उसका आरोप है कि अज्ञात चोर ने जंगले में हाथ दे कर चिटकनी को खोल लिया।

