सरगथल गांव के शिक्षक से शिक्षा बोर्ड के दो कर्मचारियों ने नौकरी के झांसे से ठगे 3 लाख
गोहाना के एस.डी.जे.एम. की कोर्ट के आदेश पर गोहाना सदर थाने में केस दर्ज
गोहाना :-11 जुलाई : शहर के एस. डी. जे. एम. की कोर्ट के आदेश पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के दो कर्मचारियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। यह केस सरगथल गांव के शिक्षक विजय पुत्र शोभराम की शिकायत पर दर्ज किया गया है। यह केस शिक्षा बोर्ड के प्रशासनिक सहायक सुरेंद्र सिंह और उपाधीक्षक धर्मपाल पर दर्ज किया गया है। आरोप है कि मुद्दई के भाई को नौकरी लगवाने के झांसे से दोनों आरोपियों ने
उससे 3 लाख रुपए ठग लिए ।
विजय कुमार शिक्षा विभाग में सरकारी अध्यापक है। ऐसे में उसका शिक्षा बोर्ड के भिवानी मुख्यालय में आना-जाना रहता है। उसी दौरान वह सुरेंद्र सिंह और धर्मपाल के संपर्क में आया। उसी दौरान धर्मपाल ने विजय कुमार को बताया कि सुरेंद्र सिंह की दोस्ती बोर्ड के चेयरमैन के साथ है तथा वह किसी को भी बोर्ड में नियुक्त करवा सकता है। इस पर विजय कुमार ने अपने भाई अक्षय कुमार की नौकरी के लिए बात की तो उससे दस्तावेजों के साथ तीन लाख रुपए मांगे गए ।
मुद्दई विजय कुमार के अनुसार उसने 99 हजार रुपए सुरेंद्र सिंह के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए जब कि उसे गोहाना में रोहतक बाईपास पर बाकी की रकम कैश दी ।
यह पेमेंट रौल्द लतीफपुर गांव के प्रवीण पुत्र भगवान की उपस्थिति में की गई। इस के बाद जब भाई के ज्वाइनिंग लेटर के बारे में पूछा, तब आरोपी धमकियां देने लगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


