Breaking NewsCrimeGohana

मृतक दूधिए के बेटे बयान पर 11 आरोपियों पर केस दर्ज

गोहाना :-11 जुलाई : मृतक दूधिए जोगेंद्र उर्फ जयपाल के बेटे अंकुश के बयान पर गोहाना सदर थाने की पुलिस ने 11 आरोपियों पर केस दर्ज किया है। यह केस 9 नामजद तो 2 अज्ञात आरोपियों पर है। अंकुश का कहना है कि शामड़ी गांव के ही देवेंद्र पुत्र सतबीर से उसके परिवार की पुरानी रंजिश है। उसी रंजिश के चलते हत्या देवेंद्र और राजेश पुत्रान सतबीर, मोनू पुत्र हवा सिंह, अमित उर्फ घोलू पुत्र भीमा, जितेंद्र पुत्र बलबीर, सुनील पुत्र महेंद्र, विनय पुत्र आजाद सब निवासी शामड़ी, राका निवासी लाखु बुआना, फोर्ड निवासी मुंडलाना के साथ देवेंद्र के फार्म हाउस पर रहने वाले हिसार के एक अज्ञात लड़के तथा देवेंद्र के गांव चिड़ाना निवासी अज्ञात दोस्त ने मिल कर साजिश रच कर मेरे पिता को गोलियां मार कर उनकी हत्या की है।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button