पिछड़ा एवं अनुसूचित समाज की गोहाना इकाई एवं अखिल भारतीय जोगी योगी समाज की हरियाणा इकाई ने पर्यावरण परिवर्तन पर निबंध लेखन की उप विजेता को किया सम्मानित
गोहाना :-10 जुलाई : पिछड़ा एवं अनुसूचित समाज की गोहाना इकाई एवं अखिल भारतीय जोगी योगी समाज की हरियाणा इकाई ने गांव करेवड़ी की बेटी सृष्टि पुत्री जयवीर को संयुक्त रूप से सम्मानित किया। सृष्टि ने पर्यावरण परिवर्तन विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करके अपने गांव व समाज का नाम रोशन किया। दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने उप विजेता सृष्टि को उसके गांव में पहुंच कर सम्मानित किया ।
संयुक्त अध्यक्षता पिछड़ा समाज के वयोवृद्ध नेता राम दिया रतेवाल और जोगी योगी समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त एस.डी.ओ. सत्यपाल योगी ने की। युवा नेता शिव कुमार रंगीला ने कहा कि समाज द्वारा हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को उनके गांव में जाकर सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान समारोह में सृष्टि के परिवार के साथ सज्जन सिंह, प्रदीप डीघलिया, विक्रम, सुभाषचंद्र, सुनील कुमार, महिपाल सिंह, राजबीर योगी, विशाल योगी, सूरजभान जोगी और विभिन्न ग्रामीण उपस्थित रहे।



