Breaking NewsGohanaHealthSocial
भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई द्वारा आयोजित एनीमिया जांच शिविर में 298 में से 55 बच्चों में मिली खून की कमी
गोहाना :-10 जुलाई : बुधवार को भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र के स्थापना दिवस पर एनीमिया जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में 298 बच्चों की जांच की गई। इनमें से 55 बच्चों में खून की कमी मिली। संचालन गोहाना भाविप के सचिव प्रमोद गुप्ता और महिला संयोजक मानसी अरोड़ा द्वारा किया गया । सानिध्य प्रांतीय महिला संयोजक ज्योति गोयल और रक्तदान के प्रांतीय सह-संयोजक सुनील कुच्छल का रहा।नागरिक अस्पताल के स्टाफ ने एनीमिया की जांच की। खून की कमी वाले बच्चों को मौके पर आयरन की गोलियों के साथ गुड़ और चने के पैकेट दिए गए।
हिंदी विषय की प्रवक्ता स्नेह ने पर्यावरण, जल संरक्षण और प्लास्टिक के कम प्रयोग पर प्रकाश डाला। इस आयोजन में सीमा जैन, अंजू बंसल, नीतू गुप्ता, नीतू गोयल, पूजा जैन आदि भी उपस्थित रहे।



