जे.सी.आई.-गोहाना स्टार रक्तदाताओं को भेंट करेगी हेलमेट

गोहाना :-10 जुलाई : जे.सी. आई. -गोहाना स्टार द्वारा शुक्रवार को शहर में पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित अपने कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा । इस शिविर में रक्तदाताओं को उपहार स्वरूप हेलमेट भेंट किए जाएंगे । रक्तदान शिविर प्रात: 10 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक चलेगा।रक्तदान शिविर की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष रवि बत्रा करेंगे। रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें आशीर्वाद देने के लिए गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी
और गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य भी पहुंचेंगे। संयोजन निवर्तमान अध्यक्ष लकी ठकराल के साथ सचिव और नगर पार्षद मुकेश देवगन, कोषाध्यक्ष मनोज ठकराल करेंगे। परियोजना निदेशक चंद्रमोहन मल्होत्रा, हर्ष सिंधवानी और शंटी बावा करेंगे। इस रक्तदान शिविर के लिए बुधवार की शाम को जे. सी. आई. – गोहाना स्टार द्वारा दुकान-दुकान जा कर दुकानदारों को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने का अभियान चलाया गया। यह अभियान नीरज मेहता के मार्गदर्शन में रवि बत्रा, सुशील मेहता, पवन राजपाल, विनोद शर्मा और मनोज सरदाना की टीम ने चलाया ।



