लायंस क्लब गोहाना ने खंदराई गांव से प्रारंभ किया अपना पौधारोपण अभियान

गोहाना :-10 जुलाई : लायंस क्लब – गोहाना ने खंदराई गांव में स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपने पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान में क्लब ने 31 जुलाई तक सार्वजनिक स्थलों पर 250 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
पौधारोपण अभियान के शुभारंभ की अध्यक्षता लायंस क्लब-गोहाना के अध्यक्ष सी. एल. कथूरिया और खंदराई गांव के उक्त स्कूल के प्रिंसिपल लवल किशोर शर्मा ने संयुक्त रूप से की। स्कूल में कुल 15 नए पौधे लगाए गए। प्रत्येक पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी क्लास
मॉनिटर की लगाई गई। पौधारोपण के लिए क्लब के परियोजना निदेशक सतीश जांगड़ा हैं। उनके साथ हनी चिंदा, अमित जैन, सुरेश गिरधर और संजीव सहगल का भी विशेष सहयोग रहा।
क्लब के अध्यक्ष सी.एल. कथूरिया ने बताया कि पौधारोपण प्रत्येक शनिवार और रविवार को होगा। उनके अनुसार क्लब साथ में जल संरक्षण अभियान भी चलाएगा। इस के लिए स्कूली बच्चों की जनजागरण रैली निकाली जाएगी। इस कड़ी में क्लब ड्राइंग और भाषण की प्रतियोगिताएं भी करवाएगा।



