महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में आयोजित बेस्ट मदर प्रतियोगिता में खानपुर कलां गांव की रितु ने जीती बेस्ट मदर प्रतियोगिता

गोहाना :-10 जुलाई : बुधवार को महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय में बेस्ट मदर प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खानपुर कलां गांव की रितु पत्नी परमीत का रहा। द्वितीय स्थान पर गढ़ी उजाले खां गांव की ममता पत्नी मोनू और तृतीय स्थान पर लाठ गांव की शिल्पी पत्नी अनिल रहे। प्रतियोगिता की अध्यक्षता डब्ल्यू. सी.डी. पी.ओ. सुशीला देवी ने की। प्रारंभ में यह प्रतियोगिता सर्कल स्तर पर हुई थी। सर्कल स्तर पर प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाली महिलाओं ने ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया । विजेता महिलाओं को डब्ल्यू.सी.डी. पी. ओ. सुशीला देवी के साथ नागरिक अस्पताल के डॉ. चक्रवर्ती शर्मा ने सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में महिलाओं को कन्या भ्रूण की हत्या न करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर सुपरवाइजर इंदिरावती, पूनम, नीलम और सुमन, एस.ए. आकाश जिंदल, अनु, राजेश कुमार, अमन कुमार आदि भी उपस्थित रहे।



