गोहाना में सर गंगाराम की 97वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में नागरिकों ने सर गंगाराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
भारत में हरित क्रांति के प्रणेता थे सर गंगा राम : दांगी

गोहाना :-10 जुलाई : शहर में सेक्टर 7 स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती पार्क में बुधवार को सर गंगाराम की 97वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। समारोह में नागरिकों ने सर गंगाराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्य वक्ता आजाद हिंद देशभक्त मोर्चा के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी थे। उन्होंने कहा कि सर गंगाराम प्रसिद्ध इंजीनियर, महान समाजसेवी और भारत में हरित क्रांति के प्रणेता थे। उनका जन्म 13 अप्रैल 1851 को अविभाजित भारत लाहौर में खत्री वंश से संबंधित एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ। उन्होंने सर गंगाराम ट्रस्ट समिति बनाई, जिसके अंतर्गत विधवा आश्रम, अपाहिज आश्रम, चिकित्सालय, लड़कियों के लिए हाई स्कूल और ट्रेनिंग कॉलेज खुलवाए। अविभाजित भारत के समय लाहौर में मेडिकल कॉलेज स्थापित करवाया। श्रद्धांजलि समारोह के अध्यक्षता रामनिवास सैनी ने की। सैनी ने कहा कि सर गंगाराम ने नदियों के पानी को ऊपर उठाकर बंजर भूमि में सिंचाई का प्रबंध किया। इस तकनीक से खेत हरियाली से लहलहा उठे। नहर का पानी ऊपर से गिराकर जल विद्युत उत्पन्न करने का शुभारंभ करने का श्रेय भी सर गंगा राम को ही जाता है। उनके नाम से दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल की स्थापना हुई ।
समारोह में सुरेश पंवार, महावीर भारद्वाज, रणधीर राठी, प्रेम कौर, सुनीता मलिक, रोशनी, निर्मला, सुनीता सैनी, सुदेश और जगमति उपस्थित रहे ।


