Breaking NewsCrimeGohana

गोहाना निवासी हरियाणा रोडवेज के पूर्व सब इंस्पेक्टर से कपड़े की दुकान में मुनाफे के झांसे से ठग लिए 9 लाख

गोहाना :-10 जुलाई : हरियाणा रोडवेज के पूर्व सब इंस्पेक्टर से कपड़े की दुकान में मुनाफे का हिस्सा देने के नाम पर 9 लाख रुपए ठग लिए गए। आरोप है कि मां-बेटे ने उससे रुपए उधार लेकर मुनाफा देने की बात तय की थी। अब उसने आरोपियों से रुपए वापस मांगे तो उन्होंने लौटाने से मना कर दिए। आदर्श नगर निवासी सुभाष चंद्र ने डी.सी.पी. को दी शिकायत में बताया कि वह हरियाणा रोडवेज से सब-इंस्पेक्टर के पद से
सेवानिवृत्त है। आदर्श नगर निवासी ही बबली व उसके बेटे दीपक ने उससे 9 लाख रुपए 24 अगस्त 2022 को कपड़े की दुकान करने के लिए उधार लिए थे और तय किया था कि दुकान से जो भी मुनाफा होगा, उसमें उसका हिस्सा दे दिया जाएगा। इसके बाद से आरोपियों न तो उधार दिए उसके रुपए लौटाए और नहीं किसी प्रकार का हिस्सा लिया । जब उसने आरोपियों को रुपए लौटाने के बारे में कहा तो वह उससे गाली-गलौज व लड़ाई-झगड़ा करने लगे। इसके बाद दो मौजिज लोगों के कहने पर 22 जुलाई 2023 को हिसाब किया, जिसमें उन्होंने उसे 1 नवंबर को 60 हजार रुपए देने की बात कही और बाकी बाद में देने का वादा किया। इसके बावजूद अब उसे रुपए नहीं दिए गए। इस पर वह 1 नवंबर को रुपए मांगने गया तो आरोपियों ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button