गढ़ी उजाले खां के एक युवक ने दूसरी शादी के लिए बनवाया झूठा शपथ पत्र, केस दर्ज
गोहाना :-9 जुलाई : गांव गढ़ी उजाले खां के एक युवक ने दूसरी शादी करने के लिए झूठा शपथ पत्र तैयार करवाया लिया। इस बारे में पहली पत्नी को भनक लग गई और उसने उपायुक्त को शिकायत कर दी। उपायुक्त ने गोहाना के एस.डी.एम. को जांच की जिम्मेदारी दी। जांच में युवक द्वारा शपथ पत्र में पहली शादी की जानकारी छुपाई थी। गोहाना के तहसीलदार के रीडर गुलाब की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
गांव गढ़ी उजाले खां के सुमित ने पहले शादी कर रखी थी। उसने दूसरी शादी करने के लिए झूठा शपथ पत्र तैयार करवाया। शपथपत्र में स्पष्ट किया गया कि वह पहली शादी कर रहा है। इस बारे में उसकी पहली पत्नी को पता चला गया और उसने उपायुक्त को शिकायत की। उपायुक्त ने गोहाना के एस.डी.एम. को जांच अधिकारी नियुक्त किया। एस.डी.एम. ने जांच की तो पता चला कि सुमित ने झूठा शपथ पत्र बनवाया था। जांच रिपोर्ट को उपायुक्त को पास भेजा गया ।
अब अधिकारियों के आदेश पर गोहाना के तहसीलदार के रीडर गुलाब राम ने जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने सुमित के विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

