भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में सिटी थाने के पूर्व एस.एच.ओ. समेत 58 ने किया रक्तदान

गोहाना :-8 जुलाई : भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर शहर में भगवान परशुराम चौक में लगाया गया। इस शिविर में गोहाना सिटी थाने के पूर्व एस.एच.ओ. और वर्तमान में पानीपत के बापौली थाने में कार्यरत एस.एच.ओ. नीरज लठवाल ने जीवन में छठी बार रक्तदान किया। दो महिलाओं समेत 58 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा ।
रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड सेंटर की टीम पहुंची । रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि डॉ. भगवान दास सेतिया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. संदीप सेतिया और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी उधम सिंह रहे। अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। मार्गदर्शन 227 बार के रक्तदान सुरेंद्र विश्वास का रहा । स्टार रक्तदाता जय प्रकाश ने 82वीं बार तो एडवोकेट नवीन सैनी ने 5वीं बार रक्तदान किया। दो महिला रक्तदाता मनीषा और अनिता रहीं ।
नियमित रक्तदाताओं में सागर, रामबीर, मनीष, रवींद्र, ऋषिपाल, राकेश, सोहित, संदीप, अंकुर, सतीश, धर्मेंद्र,सुदीप, जयवीर, अमजद, ईश्वर, सुंदर आदि रहे। इसी शिविर से रक्तदान का अपना खाता खोलने वाले युवा अमन, आशीन और मनजीत रहे।



