गोहाना में ए.टी.एम. बूथों पर रुपए निकलवाने आए 2 लोगों के कार्ड बदल खातों से निकलवाए 50 हजार
गोहाना :-8 जुलाई : शहर में डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक और समता चौक पर अलग-अलग ए.टी.एम. बूथों में रुपए निकलवाने आए दो लोगों के कार्ड बदल लिए गए। इसके बाद आरोपियों ने दोनों के खातों से 50 हजार रुपए निकाल लिए गए। दोनों ने तीन लोगों पर ए.टी.एम. कार्ड बदलकर रुपए निकालने का आरोप लगाया। इसको लेकर उन्होंने शहर थाना में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग केस दर्ज कर लिए।
पहले मामले में शहर की गीता कॉलोनी निवासी कर्मपाल ने पुलिस को बताया कि वह 6 जुलाई को दोपहर 12:15 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक पर स्थित यूनियन बैंक के ए.टी.एम. बूथ में रुपए निकलवाने गया था। वहां ए.टी.एम. बूथ में दो व्यक्ति खड़े थे और रुपए निकाल रहे थे। इस पर उसने एक व्यक्ति से रुपए निकालने के लिए सहायता मांगी, क्योंकि उसे ए.टी.एम. चलाना नहीं आता । इस पर उसने व्यक्ति को अपना ए.टी.एम. कार्ड दे दिया और कोड बता दिया। इसके बाद व्यक्ति ने ए.टी.एम. कार्ड लेकर मशीन में डाला और उसमें रुपए न होने की बात कही। इसके बाद उसे पता चला कि आरोपी ने जो उसे ए.टी.एम. कार्ड वापस दिया था, वह उसका नहीं था । आरोपी ने उसका कार्ड बदलकर 25 हजार रुपए निकाले | उसने पहले 10 हजार और बाद में 15 हजार रुपए निकाले ।
दूसरे मामले में आहुलाना गांव निवासी वजीर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है, जिसमें उसकी पेंशन आती है। वह 6 जुलाई को सुबह 10:15 बजे शहर में समता चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ए.टी.एम. बूथ में अपनी पेंशन के रुपए निकलवाने के लिए गया था। इस दौरान उसके साथ एक युवक भी ए.टी.एम. बूथ में अंदर घुस गया और वह उसके पीछे खड़ा हो गया। जब उसने ए.टी.एम. कार्ड को रुपए निकालने के लिए मशीन में डाला और आगामी प्रक्रिया पूरी करने लगा तो युवक ने उसका पिन नंबर देख लिया। इसके बाद उसे बातों में उलझाकर उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल लिया, जिससे उसे पता नहीं चला।
वजीर के अनुसार युवक ने सिर में हेलमेट पहना हुआ था । इसके बाद वह युवक उसे अपनी बाइक खड़ी करने की बात कहकर वहां से बाहर निकल गया । कुछ समय बाद उसके मोबाइल पर 15 हजार और 10 हजार यानी कुल 25 हजार रुपए निकलने के मैसेज आए। आरोप है कि युवक ने उसका ए.टी.एम. कार्ड बदलकर यह राशि निकाली है।
पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीम ए.टी.एम. बूथ में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

