Breaking NewsGohanaHealth
गोहाना की पटेल बस्ती निवासी शिव कुमार गोयल 1010वें नेत्रदाता बने

गोहाना :- 7 जुलाई : रक्तदान-नेत्रदान-देहदान के लिए
समर्पित संस्था आहुति ने रविवार को गोहाना की पुरानी अनाज मंडी के पास स्थित पटेल बस्ती निवासी शिव कुमार गोयल पुत्र स्व. लच्छी राम गोयल का नेत्रदान करवाया । 72 वर्ष के शिव कुमार गोयल पुत्र स्व. लच्छी राम गोयल 1010वें नेत्रदाता बने । यह नेत्रदान करनाल के माधव नेत्र बैंक ने स्वीकार किया ।
शिव कुमार गोयल को शनिवार की रात को 11 बजे हार्ट अटैक हुआ और उनकी जीवन लीला समाप्त हो गई। उनके नेत्रदान की पहल उनके बेटे-बहू गौरव गोयल और मुस्कान गोयल, बेटी-दामाद स्वाति तायल और सन्नी तायल, नेहा गर्ग और अमित गर्ग तथा वर्षा सिंगला और चिराग सिगला ने की। नेत्रदान के लिए आहुति से संपर्क मृतक के भाई त्रिलोक गोयल और भतीजे हैप्पी गोयल ने किया।



