जगबीर मलिक ने बाबू जगजीवन राम की 38वीं पुण्यतिथि पर समता चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किया माल्यार्पण
भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे बाबू जगजीवन राम : मलिक

गोहाना :- 6 जुलाई : गोहाना हलके के कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक ने शनिवार को कहा कि दिवंगत उप-प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे। वह बाबू जगजीवन राम की 38वीं पुण्यतिथि पर समता चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ माल्यार्पण कर रहे थे । अध्यक्षता कांग्रेस के बैकवर्ड प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव आजाद सिंह दांगी ने की । जगबीर सिंह मलिक ने कहा कि पचास साल के संसदीय जीवन में बाबू जगजीवन राम का समर्पण और निष्ठा अद्वितीय रहे। उन्होंने सदियों से शोषित और उत्पीड़ित दलितों और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए ताउम्र संघर्ष किया।
आजाद सिंह दांगी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम ने कभी भी अन्याय से समझौता नहीं किया। 78 साल की उम्र में राजनीति के इस पुरोधा का 6 जुलाई 1986 को स्वर्गवास हो गया।
कार्यक्रम में मनोज नैन, जगदीश राय मदीना, बंसी वाल्मीकि, नफे सिंह चौहान, ऋषिपाल बैरागी, राजपाल कश्यप, सतबीर पौडिया, राजबीर शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।


