वेलकम फाउंडेशन द्वारा आयोजित 140 वे. रक्तदान शिविर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को 90 ने किया रक्तदान से नमन

गोहाना :-6 जुलाई : वेलकम फाउंडेशन द्वारा शनिवार को अपना 140वां रक्तदान शिविर शहर के दीनबंधु चौ. छोटू राम चौक में आयोजित किया गया। यह शिविर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सम्पन्न हुआ। शिविर में कुल 90 नागरिकों ने रक्तदान किया ।
मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता इंद्रजीत विरमानी रहे । विशिष्ट अतिथि भाजपा बुटाना मंडल के अध्यक्ष आशीष भनवाला के साथ हारट्रॉन के गोहाना सेंटर के एम.डी. सतीश शर्मा रहे। अध्यक्षता फाउंडेशन के संस्थापक के.सी. शर्मा ने की और संयोजन सचिव ज्ञानेंद्र रोहिल्ला ने किया। शिविर में वैभव, अमरदीप, अंकित, अनिल, संदीप, नरेंद्र और मनोज ने प्रथम बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में नकुल,सोनिया, गुलाब, आशीष, नीरज, मोहित, रवि,अमित, गायत्री, बिट्ट, कुलदीप आदि ने रक्तदान किया रक्तदान शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग जयवीर कौशिक, मनोज कौशिक, दीपक शर्मा, रामपाल दहिया, जितेंद्र पांचाल, मनजीत कुमार, विनोद भारद्वाज आदि का रहा ।



