AdministrationBreaking NewsEducationGohanaHealth

पेड़ पौधे लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी करें – विवेक आर्य

 

गोहाना :- 05 जुलाई, आज गोहाना के एस. डी एम विवेक आर्य ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय गढ़ी उजाले खां में पहुंचकर एक पौधा रोप कर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की | स्कूल की प्रार्थना सभा में मां सरस्वती के सन्मुख दीप प्रज्वलित करके सभी बच्चों व पूरे स्स्टाफ को वृक्षारोपण का महत्पे और पेड़ पौधों के बारे में जानकारी दी |  उन्होंने बताया कि पेड़ों से हमें आक्सीजन, स्वच्छ वायु, भोजन, ओषधि आदि सहित जलवायु को निमन्त्रित करने तथा जैव विविधता की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। बाड,से मिट्टी के कटाव जैसी प्राकृतिक आपदाओं को वृक्षारोपण की मदद  से ही कम किया जा सकता है उन्होंने आगे फरमाया कि बरसात का मौसम है हम सबने मिलकर वृक्षारोपण करना है और पौधे लगाने के साथ- साथ उनका संरक्षण भी करना है। इस अवसर पर माननीय एस डी एम साहब ने सभी अध्यापकों सहित पूरे स्टाफ व बच्चों को वृक्षारोपण करने तथा उनका संरक्षण करने की शपथ दिलाई।  इस कार्यक्रम में श्री प्रवीन मोर सहित श्री सुशील कुमार बंसल प्राचार्य सहित सभी स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button