देहदाता मां की बरसी पर सुरेंद्र विश्वास ने गोहाना में किया 227वीं बार रक्तदान

गोहाना :- 5 जुलाई : शहर की सर्वप्रथम देहदाता भागवंती गंगनेजा पत्नी स्व. रामलाल गंगनेजा की शुक्रवार को 5वीं पुण्यतिथि थी । पति-पत्नी के नाम से बने भागराम ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में उनके स्टार रक्तदाता बेटे सुरेंद्र विश्वास ने 227वीं बार रक्तदान किया। उनके संग उनके भतीजे रजत गंगनेजा ने 47वीं बार रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल के रक्त बैंक से डॉ. निशु जैन ए.सी. बस के साथ आईं।
मुगलपुरा के पंजाबी रामलीला ग्राउंड में लगे शिविर में कुल 23 नागरिकों ने रक्तदान किया। संयोजन राजेंद्र गंगनेजा और महेंद्रपाल गंगनेजा ने किया। सानिध्य सोमनाथ गंगनेजा, बिमला गंगनेजा, सुनीता गंगनेजा और सुमन गंगनेजा का रहा। फैमिली डोनर्स में बिजेंद्र शर्मा ने अपने भाई धर्मबीर शर्मा के साथ रक्तदान किया।
स्टार रक्तदाताओं में चंद्र प्रकाश जुनेजा ने 99वीं बार, संजय खुराना ने 42वीं बार और धीरज वधवा ने 20वीं बार रक्तदान किया । एकमात्र महिला रक्तदाता ज्योति ने दूसरी बार रक्तदान किया। हरियाणा पुलिस के कर्मचारी जितेंद्र ने छठी बार रक्तदान किया ।
नियमित रक्तदाताओं में जसवंत माहरा, इंद्रजीत राजपाल, अनिल कुमार और सुरेंद्र सोनी ने भी रक्तदान किया।



