दिवंगत विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा की याद में मुंडलाना में आयोजित फ्री आई चेकअप कैंप में जांचे गए 507 ग्रामीणों में से 40 मिले मोतियाबिंद से पीड़ित

गोहाना :-4 जुलाई : गोहाना-पानीपत मार्ग पर स्थित मुंडलाना गांव की मिगलान चौपाल में गुरुवार को बरोदा हलके के दिवंगत विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा की याद में फ्री आई चेकअप कैंप लगाया गया। इस कैंप में कुल 507 ग्रामीणों की आंखों की जांच करते हुए उन्हें दवाइयां और चश्मे मुफ्त में दिए गए।
निरंतर तीन बार बरोदा हलके के विधायक रहे स्व. श्रीकृष्ण हुड्डा की स्मृति में उनके बेटे जीतेंद्र उर्फ जीता हुड्डा तथा डॉ. सुरजीत उर्फ मोनू हुड्डा नियमित रूप से गांवों में फ्री आई चेकअप कैंप लगा रहे हैं। मुंडलाना गांव में सम्पन्न यह कैंप इस कड़ी का 29वां फ्री कैंप था।
कैंप में गुरुग्राम स्थित इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल की टीम पहुंची। टीम उन ग्रामीणों को अपने साथ गुरुग्राम ले गई जो मोतियाबिंद से ग्रस्त मिले। ऐसे रोगियों को फ्री आप्रेशन के बाद वापस उनके गांवों में भेज दिया जाएगा।



