Breaking NewsDelhiHealth

‘कैंसर से हारना नहीं, उसे हराना है’ कैंसर केयर गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन

महिलाओं को कैंसर परीक्षण के लिए निःशुल्क कूपन वितरित

 

नई दिल्ली। सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) ने निरंतर कीर्तिमान स्थापित किए हैं। अन्य सामाजिक संघों, संगठनों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके बीपीएमएस ने वर्ष भर का लक्ष्य तय करके हजारों मरीजों, जरूरतमंद लोगों के जीवन में नई आशा का संचार किया, उन्हें प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझने के लिए संबल प्रदान किया। इसी क्रम में बीपीएमएस ने दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, रोहिणी में कैंसर केयर गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें बड़ी संख्या में मरीजों व उनके परिजनों ने भाग लिया। कैंसर केयर ग्रुप भिवानी परिवार मैत्री संघ की “पिंक ब्रिगेड” के इस आयोजन की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।

यही नहीं, बीपीएमएस ने इसी परिसर में विराट हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जिसमें संदेश निहित था कि कैंसर होने का मतलब लाइफ पर ‘फुलस्टॉप’ लगना नहीं। कैंसर से हारना नहीं, मजबूत इच्छाशक्ति से उसे हराना है।

कार्यक्रम का समग्र संचालन भिवानी परिवार मैत्री संघ के प्रधान राजेश चेतन और श्रीमती मीनाक्षी गर्ग ने किया। कार्यक्रम में अरूण वस्त्र भंडार के चेयरमैन सचिन जैन एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनयना जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दिनेश भुरानी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमोद माहेश्वरी एवं उपस्थित सदस्यों ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया। इस मौके पर डॉ सुधीर रावल का अभिनंदन तथा अमित जैन पुत्र स्व. वीरेन्द्र जैन का सम्मान संस्था के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (3)
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

महिला कैंसर आधारित क्विज प्रतियोगिता

कार्यक्रम में पंकज गोयल द्वारा महिला कैंसर आधारित क्विज प्रतियोगिता रखी गई तथा प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कैंसर पीड़ितों की सहायता हेतु जिन लोगों ने डोनेशन दिया है, उन सभी को रामलला की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महिलाओं को कैंसर परीक्षण हेतु 50 कूपन निःशुल्क आरजीसीआईआरसी की तरफ से दिए गए |

सोनोटेक हास्य कवि सम्मेलन

सोनोटेक हास्य कवि सम्मेलन में आमंत्रित कविगण राजेश चेतन, अनिल अग्रवंशी, सुंदर कटारिया, कुशल कुशवाहा एवं नेहा शर्मा ने हास्य कविताएं प्रस्तुत की जिसको सुनकर सभी गणमान्य लोग हंस हंसकर लोट पोट हो गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम की कैंसर केयर ग्रुप की सुषमा, महेंद्र तायल, मीनाक्षी, मनीष गर्ग, मंजू, रविन्द्र कनोडिया, विनिता, नीलमणि चांदगोठिया, रेणु, विपिन भगेरिया, लीलाकृष्ण रल्हन, राजेश ठुकराल, मनीष गोयल, संजय गोयल, पूजा बंसल का विशेष योगदान रहा।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button