Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना के गांव सैनीपुरा में गैराज के बाहर 3 लोगों ने किया फायर
गोहाना :-3 जुलाई : गांव सैनीपुरा में गैराज के बाहर तीन लोगों ने फायर कर दिया। मैकेनिक को जान से मारने की धमकी भी दी गई। सदर थाना में मामला दर्ज किया गया।
शहर में गीता कालोनी के अंकित ने पुलिस को बताया कि वह गांव सैनीपुरा में शिव मोटर्स गैराज में मैकेनिक की नौकरी करता है। यह गैराज बुसाना के विजय का है। मंगलवार दोपहर को वह गैराज पर अकेला था। उसी समय वहां हैरियर गाड़ी आकर रुकी और उसमें सवार लोगों ने कहा कि बुसानिया बाहर आ जा । वह बाहर निकला तो उसने गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद युवक गाड़ी को भगा ले गए और जाते समय बोले आज तो बच गया है, आगे जान से मार देंगे।

