Breaking NewsHealthSocial
स्व. श्रीकृष्ण हुड्डा की याद में मुंडलाना गांव में लगेगा आंखों का फ्री कैंप

गोहाना :-3 जुलाई : लगातार तीन बार बरोदा हलके के विधायक रहे स्व. श्रीकृष्ण हुड्डा की याद में गुरुवार को मुंडलाना गांव में मिगलान चौपाल में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक चलने वाले इस शिविर में दवाई और चश्मे मुफ्त में देने के साथ मोतियाबिंद के आप्रेशन भी मुफ्त होंगे। इस शिविर का संयोजन दिवंगत विधायक के बड़े बेटे जीतेंद्र उर्फ जीता हुड्डा तथा छोटे बेटे डॉ. सुरजीत उर्फ मोनू हुड्डा करेंगे। शिविर में गुरुग्राम स्थित इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल की टीम पहुंचेगी।



