रक्तदान – नेत्रदान-देहदान के लिए समर्पित संस्था आहूति अब मेडिकल बेड, व्हील चेयर की सेवा भी करेगी

गोहाना :-3 जुलाई : रक्तदान – नेत्रदान-देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति अब मेडिकल बेड और व्हील चेयर उपलब्ध करवाने की सेवा भी करेगी। यह सेवा निःशुल्क होगी। इस समय यह संस्था पार्थिव देह को दाह संस्कार तक सुरक्षित रखने के लिए फ्री में डेड बॉडी चैंबर भी प्रदान करती है।
आहुति के अध्यक्ष बंटी हंस के अनुसार मेडिकल बेड और व्हील चेयर की नई सेवा इस विचार से प्रारंभ करने का निश्चय किया गया है कि घर के किसी सदस्य के रोग ग्रस्त होने पर कई बार परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं होती कि वे मेडिकल बेड या व्हील चेयर खरीद पाएं। मेडिकल बेड और व्हील चेयर की सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क होगी। लेकिन व्हील चेयर के लिए एक हजार रुपए की सिक्योरिटी राशि और एक गारंटर, मेडिकल बेड के लिए दो हजार रुपए की सिक्योरिटी राशि और एक गारंटर प्रदान करने होंगे। मेडिकल बेड और व्हील चेयर वापस करते ही सिक्योरिटी की पूरी रकम वापस कर दी जाएगी। प्रयोग के दौरान कोई टूट-फूट होने पर उसकी रिपेयर करवाने की जिम्मेदारी परिवार की होगी। परिवार को ही मेडिकल बेड और व्हील चेयर स्वयं ले जाने और खुद की वापस कर के जाने होंगे।
बंटी हंस ने बताया कि पहली व्हील चेयर शाहजी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के हरीश खुराना ने आहुति को डोनेट की है तथा दूसरी व्हीलचेयर के एक रोगी के परिवार ने दी है। 105 वर्ष के देह दाता स्व. डॉ. राम किशन अग्रवाल के बेटे शशिकांत गोयल ने अपने पिता का वॉकर भेंट किया। जिन भी नागरिकों के घरों में मेडिकल बेड और व्हील चेयर बेकार में रखे हों, वे भी आहुति को डोनेट कर पुण्य कमा सकते हैं ।



