Breaking NewsCrimeGohana
ककाणा भादरी में परिवार सोता रह गया, चोर गहने और कैश ले उड़े
गोहाना :-2 जुलाई : गोहाना सदर थाने के ककाणा भादरी गांव में रात के समय एक परिवार सोता रह गया तथा चोर उसके घर से बड़ी कीमत के सोने-चांदी के गहनों के साथ कैश ले उड़े। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया।
दिनेश पुत्र सतबीर ककाणा भादरी गांव का रहने वाला है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि परिवार के सब सदस्य घर पर थे। वह स्वयं रात के 12:30 बजे पशुओं को चारा डाल कर सो गया। सुबह उठा तो घर अस्त व्यस्त था।
दिनेश का कहना है कि चोर उसके घर से सोने के गहनों में तीन अंगूठियां, एक मंगलसूत्र, दो जोड़ी कानों की बालियां, चांदी के गहनों में दो चेन, चार जोड़ी पाजेब, एक हथफूल, एक तागड़ी आदि चुरा कर ले गए। साथ में चोर 18.5 हजार रुपए के कैश पर भी हाथ साफ कर गए। पुलिस जांच कर रही है।

