कमजोर नजर वाले 18 साल की उम्र के विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग ने बांटे मुफ्त चश्मे

गोहाना :-2 जुलाई : मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 18 साल की उम्र के विद्यार्थियों को चश्मे मुफ्त उपलब्ध करवाए। दो दिन के इस वितरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहले दिन शहर के एक और छपरा गांव के दो स्कूलों में पहुंची।
स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ. चक्रवर्ती शर्मा, डॉ. अपराजिता, फार्मेसी अधिकारी सुधीर कुमार और सेवादार मोनू थे। टीम पहले शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंची। इस स्कूल के 22 बच्चों को मुफ्त चश्मे दिए गए। बाद में टीम छपरा गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और इसी गांव में स्थित एस.डी. मेमोरियल स्कूल में पहुंची।
इन दोनों स्कूलों के 11 बच्चों को नि:शुल्क चश्में मुहैया करवाए गए। टीम बुधवार को गोहाना शहर और पुरानी अनाज मंडी स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में जाएगी जहां बचे 19 बच्चों को चश्मे दिए जाएंगे।
डॉ. चक्रवर्ती शर्मा ने बताया कि इसी साल फरवरी-मार्च माहों में स्कूल स्तर पर की गई जांच में 52 बच्चों की नजर कमजोर मिलेगी। इसी जांच को इसी महीने के आखिर में दोबारा से आगे बढ़ाया जाएगा तथा जिन भी बच्चों की दृष्टि कमजोर होगी, स्वास्थ्य विभाग उन सब के लिए नि: शुल्क चश्मों की व्यवस्था करेगा।



