Breaking NewsGohanaHealthSocial
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने रसोई के गीले कचरे की खाद, वेस्ट मैटीरियल के प्रयोग से रोपे पौधे

गोहाना :-2 जुलाई : शहर में चौ. देवीलाल स्टेडियम के सामने स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने मंगलवार को किचन के गीले कचरे की खाद तथा प्लास्टिक वेस्टेज मैटीरियल खाली बोतलों का प्रयोग करते हुए औषधीय पौधे रोपे । स्पेशल एक्टिविटी की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल सतेंद्र दहिया ने की। बच्चों ने एलोवेरा, पत्थरचट्ट आदि औषधीय पौधे लगाए। इन पौधों को साधारण गमलों के स्थान पर वेस्ट प्लास्टिक मैटीरियल में लगाया गया। इस के लिए खाद के तौर पर किचन के गीले कचरे को इस्तेमाल किया गया ।
प्रिंसिपल सतेंद्र दहिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांवो से शहरों में लगातार बढ़ रहे पलायन के चलते जगह की लगातार कमी हो रही है। उधर प्लास्टिक वेस्टेज की अधिकता निरंतर बढ़ रही है। ऐसे में इस तरह के पौधारोपण की आवश्यकता समय की मांग है।



