Breaking NewsGohanaHealthPoliticsSocial
एक पौधा मां के नाम अभियान में ‘भाजपा वर्करों ने भैंसवाल कलां गांव, रुखी गांव और भंडेरी गांव सहित ओलिम्पियन पहलवान योगेश्वर दत्त की अकादमी में रोपे पौधे

गोहाना :-2 जुलाई : भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को बरोदा विधानसभा क्षेत्र में एक पौधा मां के नाम अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत भैंसवाल कलां गांव, रुखी गांव और भंडेरी गांव सहित ओलिम्पियन पहलवान योगेश्वर दत्त की अकादमी में पौधे लगाए गए।
पौधारोपण की अध्यक्षता सोनीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा ने की। मार्गदर्शन भाजपा के प्रदेश सचिव पं. उमेश शर्मा, बरोदा हलके के पूर्व प्रत्याशी योगेश्वर दत्त और भूपेंद्र मलिक का रहा। संयोजन भैंसवाल कलां भाजपा मंडल के अध्यक्ष सूरत सिंह और कथूरा भाजपा मंडल के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा का रहा ।
पौधारोपण के लिए विशेष सहयोग राजेश मलिक, राजू पटवा, सुधीर मलिक, शशिकांत भारद्वाज, कुलदीप धनाना, तकदीर नरवाल, अशोक सैन, सत्यवान मलिक, राकेश शर्मा, राजेश शर्मा आदि का रहा ।



