दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी के सहयोग से भागराम ट्रस्ट द्वारा आयोजित अपने साप्ताहिक शिविर में कुल 47 नागरिकों ने रक्तदान किया, स्टार रक्तदाता श्याम सुन्दर जिंदल ने किया 137वीं बार रक्तदान

गोहाना :-1 जुलाई : दि न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी के सहयोग से सोमवार को भागराम ट्रस्ट द्वारा सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर शहर में सोनीपत मोड़ पर टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगाया गया। इस कैंप में स्टार रक्तदाता श्याम सुंदर जिंदल ने 137वीं बार रक्तदान किया। कुल 47 नागरिकों ने रक्तदान किया । रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड सेंटर की टीम पहुंची।
अध्यक्षता बीमा कम्पनी के सीनियर ब्रांच मैनेजर अशोक कुमार और भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयोजन 226 बार के स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास के
साथ कम्पनी के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर राहुल सिंह ने किया। मुख्य अतिथि समाज सेवी सुल्तान सिंह सैनी ने भी रक्तदान किया ।
नियमित रक्तदाताओं में कर्मबीर, विनोद, बलवान सिंह, पंकज सिंह, बिजेंद्र, राकेश, अनिल, सुमित, मोहित, सतबीर सिंह, मोहन, मनोज आदि ने रक्तदान किया । इसी शिविर से अपना रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा अमन, दीपक, मोहित, गौरव, सोमबीर आदि रहे।
शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग जतिन अरोड़ा, प्रदीप गौतम, संजीव कुमार और सुधीर कुमार का रहा ।



