भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई ने आई. एम.ए. की गोहाना इकाई के अध्यक्ष सहित 9 चिकित्सकों को किया सम्मानित

गोहाना :-1 जुलाई : भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई ने सोमवार को चिकित्सक दिवस पर आई.एम.ए. की गोहाना इकाई के अध्यक्ष डॉ. बी.के. गुप्ता समेत कुल 9 चिकित्सकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोहाना भाविप के अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल ने किया तथा संयोजन इकाई सचिव प्रमोद गुप्ता का रहा । चिकित्सक दिवस पर जिन आठ अन्य चिकित्सकों को सम्मानित किया गया, उनमें शहर के नागरिक अस्पताल में दोनों एस.एम.ओ. डॉ. संजय छिक्कारा और डॉ. दिनेश छिल्लर भी हैं। मुंडलाना सी.एच.सी. से रिटायर्ड एस.एम.ओ. डॉ. रंजना गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए अन्य चिकित्सक-डॉ. चक्रवर्ती शर्मा, डॉ. राकेश रोहिल्ला, डॉ. जय करण लठवाल, डॉ. भीम सिंह और डॉ. प्रवीण वर्मा हैं।
सम्मान समारोह में ज्योति गोयल, सुनील कुच्छल, सुमेर जैन, मानसी अरोड़ा, नीतू गुप्ता, मंजू मित्तल, सुमन नारंग आदि भी उपस्थित रहे।



