गोहाना के सेक्टर 7 की एल.आई.सी. वाली गली के पार्क में रोपे 30 पौधे

गोहाना :-1 जुलाई : सोमवार को शहर के सेक्टर 7 में एल.आई.सी. वाली गली में स्थित सार्वजनिक पार्क में इस गली के नागरिकों ने 30 फलदार पौधे रोपे तथा उनकी नियमित रूप से देखभाल करने का संकल्प किया।
पौधारोपण की अध्यक्षता मेजर राम कुमार ने की तथा संयोजन राजेश पिपलानी ने किया । इस पौधारोपण के लिए गली में रहने वाले नागरिक सपरिवार पहुंचे।
जो पौधे रोपे गए, वे आम, शहतूत, जामुन और अमरूद के थे। पौधारोपण करने वाले नागरिक नरेश मलिक, जगबीर सिंह, वेदपाल, सत्यवान कुंडू, डॉ. सहदेव खर्ब, प्रफुल्ल कुमार, विकास कुमार, सतबीर सैनी आदि रहे।
मेजर राम कुमार ने कहा कि पौधारोपण हम सब का नैतिक कर्तव्य है। हमारे पूर्वजों ने जो पौधे लगाए, उनका आनंद हम ले रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि उस सुख के कर्ज को उतारने के लिए हम सब को अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिएं।
उन्होंने सुझाव दिया कि घर में खुशी का अवसर जन्मदिन हो या शादी की सालगिरह, सब को पौधारोपण कर मनाना चाहिए।



