साईबर ठगों ने मुंडलाना की महिला के पास व्हाट्सएप पर टेलीग्राम का लिंक भेजकर कर ली 2.50 लाख रुपये की ठगी

गोहाना :-1 जुलाई : गांव मुंडलाना की महिला के पास व्हाट्सएप पर टेलीग्राम का लिंक भेजकर साइबर ठगों ने 2.5 लाख रुपये की ठगी कर ली ।
महिला को टास्क कराने के बदले अधिक पैसे देने के झांसे में लेकर ठगी की गई। महिला को वापस पैसे देने के लिए 1.01 लाख रुपये की और मांग की गई थी, लेकिन महिला ने पैसे ट्रांसफर नहीं किए और पुलिस को शिकायत दी ।
सदर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं साइबर पुलिस ने 7520 रुपये होल्ड कर जांच शुरू कर दी है।
मुंडलाना निवासी पूजा बैनिवाल ने बताया कि उनके पास 25 अप्रैल को अज्ञात नंबर से एक व्हाटसप मैसेज आया था जिसमें पीड़िता को आनलाइन पैसे कमाने की बात कहकर टेलिग्राम का लिंक भेजा गया और टास्क पूरा करने पर लाभ देने की बात कही गई।
महिला ने लिंक पर क्लिक कर 26 व 27 अप्रैल को 2 लाख 49 हजार 870 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए। टास्क पूरा करने के बाद महिला को लाभ सहित रुपये वापस लेने के लिए टैक्स भरने की शर्त बताई गई ।
जब पीड़ित महिला ने टैक्स का भुगतान कर दिया तो टैक्स भुगतान में गलती करने का बहाना बनाया गया और दोबारा से टैक्स भुगतान करने को कहा ।
आश्वासन दिया कि उनके रुपये लाभ सहित मिल जाएंगे। साथ ही साइबर ठगों ने पूजा नाम के खाते में लाभ की राशि व महिला की भुगतान की गई राशि का मैसेज भेजा। महिला ने दूसरी बार भी टैक्स अदा कर दिया। ठगों ने फिर से टैक्स भुगतान करने में गलती करने की बात कही। साथ ही क्रेडिट स्कोर कम होने का कारण बताकर खाते से रुपये नहीं निकलने और क्रेडिट स्कोर बढ़ाने को कहा। इतना ही नहीं ठगों ने एक लाख एक हजार रुपये और मांग की।
जब महिला ने ठगों की तरफ से भेजे गए बैंक खाते की जांच बैंक में जाकर करवाई तो वह बैंक खाता रद्द मिला।

