पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा बुटाना गांव के जैन स्थानक में प्रवास कर रहे जैन संत जय मुनि के दर्शन के लिए पहुँचे

गोहाना :-1 जुलाई : सोमवार को प्रदेश के पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने पूर्व सी. एम. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बापू-बेटा एंड संस में ही होड़ लग गई है कि बाप सी.एम. बनेगा या बेटा ।
महिपाल ढांडा गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित बुटाना गांव के जैन स्थानक में प्रवास कर रहे जैन संत जय मुनि के दर्शन के लिए आए थे।
जय मुनि का चातुर्मास इस बार गोहाना की पुरानी अनाजमंडी में स्थित जैन स्थानक में होना है। उसी के निमित्त गोहाना आते हुए वह मार्ग में बुटाना में रुके हैं। वैसे जय मुनि का मूल गांव भी बुटाना ही है।
कौन-कौन मुनि हैं जय मुनि के संग ?
बुटाना गांव के गुरु सुदर्शन धाम में जय मुनि के साथ पांच मुनि ठहरे हुए हैं। ये मुनि आदीश मुनि, प्रणीत मुनि, विजय मुनि, नव दीक्षित आदित्य मुनि और रोहन मुनि हैं। स्थानक में जय मुनि का दैनिक प्रवचन दोपहर 1.15 बजे से 2:30 बजे तक होगा।
पत्रकारों से बातचीत में पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि कांग्रेस में कोई तंत्र है ही नहीं । रथ में केवल घोड़े जुते हैं। वे अपनी-अपनी दिशा में खींचने की कोशिश कर रहे हैं। ढांडा ने कहा कि कांग्रेस यह माने बैठे हैं कि विधानसभा चुनाव में उन्हीं की सरकार बनेगी, पर हकीकत यह है कि जिस लोकसभा चुनाव में वे अपनी हवा बता रहे हैं, उसमें भी सबसे ज्यादा 44 सीटों पर भाजपा जीती है, 4 सीटों पर आम आदमी पार्टी तो 42 सीटों पर ही कांग्रेस जीती है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए महिपाल ढांडा ने कहा कि हुड्डा को सी.एम. न शैलजा बनने देगी, न रणदीप सिंह सुरजेवाला । भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी इन दोनों में से किसी को भी सी.एम. नहीं बनने देंगे । प्रदेश के पंचायत मंत्री ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा निश्चित रूप से तीसरी बार अपनी सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी गलतियां हुई हैं, वे सुधारी जाएंगी तथा जो काम बचे हुए हैं, अब तक नहीं हो सके हैं, उनको पूरा किया जाएगा।


