छिछड़ाना गांव में पहले मारा-पीटा, फिर पी.जी. आई. के गेट पर छोड़ कर भाग गए
गोहाना :-30 जून : बरोदा थाने के मिर्जापुर खेड़ी गांव के एक ग्रामीण को उसी के दो साथियों ने पीट दिया। आरोपी उसे घायल अवस्था में रोहतक में पी.जी.आई. के अस्पताल के गेट पर छोड़ कर भाग गए। बाद में सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे। पुलिस ने नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया ।
सुनील पुत्र राजेंद्र मिर्जापुर खेड़ी गांव का रहने वाला है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अपने ही गांव के संदीप पुत्र सुभाष के साथ छिछड़ाना गांव में सचिन पुत्र प्रदीप के पास गए। वहां बातचीत करते हुए वे तीनों सचिन के घेर में चले गए।
सुनील का आरोप है कि वहां सचिन गाली-गलौज करने लगा। उसने विरोध किया तो सचिन के साथ संदीप भी उसे पीटने लगा। आरोपियों ने डंडे से उसके पांव में चोट मारी तथा उसके बाएं पैर की हड्डी तोड़ डाली । उसके बाद दोनों आरोपी उसे ले कर रोहतक के पी.जी.आई. अस्पताल पहुंचे, पर वहां के गेट पर उसे छोड़ कर भाग गए।

