गोहाना में सगे भाई और बहन ने पौधारोपण कर मनाया अपना जन्मदिन

गोहाना :-30 जून : समाज कल्याण संगठन के तत्वावधान में रविवार को सगे भाई-बहन ने पौधारोपण कर अपना जन्मदिन मनाया । संगठन ने अपने साप्ताहिक पौधारोपण अभियान में कुल 34 नए पौधे रोपे।
कर्ण सिंह शर्मा और माया देवी शर्मा के बेटे कर्ण शर्मा का रविवार को 26वां तो बेटी खुशबू शर्मा का 24वां जन्मदिन था। कर्ण की पत्नी संजना शर्मा सहित पांचों परिजन समाज कल्याण संगठन के पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे। दोनों भाई-बहन ने अपने-अपने हाथ से एक-एक पौधा रोपा पौधारोपण की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष आनंद जांगड़ा ने की।
महम रोड पर महम मोड़ से रेलवे फाटक तक पीपल, बरगद, नीम और जामुन के पौधे लगाए गए। नए पौधों को ट्री गार्ड से संरक्षित किया गया तथा पुराने पौधों की नुलाई-गुड़ाई करते हुए उन्हें वाटर टैंकर से पानी दिया गया।
पौधारोपण के लिए श्रमदान मनोज, सुनील, राजेश, मुकेश, पवन, बलजीत, सुभाष, बिजेंद्र, हरीश, जगदीश, प्रवीण, अभिमन्यु आदि ने किया ।



