AccidentBreaking NewsCrimeGohana
गोहाना-जींद मार्ग पर बुटाना गांव के पास बाइक को कार ने मारी पीछे से टक्कर, मां-बेटा हुए जख्मी
गोहाना :-30 जून : गोहाना-जींद मार्ग पर बुटाना गांव के पास एक बाइक को एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक को चला रहा ग्रामीण और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक जींद की दिशा में भाग गया।
अंजीत कुमार पुत्र राजबीर सिंह ईशापुर खेड़ी गांव का रहने वाला है। वह खेतीबाड़ी का काम करता है। वह अपनी मां राजबाला के साथ बाइक पर किसी काम से गोहाना आया था। जब मां-बेटा वापस ईशापुर खेड़ी गांव में लौट रहे थे, बुटाना गांव के निकट बाइक को गोहाना की साइड से आई एक कार ने अचानक से पीछे से टक्कर मार दी। उस के बाद अज्ञात आरोपी कार चालक जींद की तरफ अपने वाहन के साथ भाग गया। हादसे में अंजीत और उसकी मां राजबाला को गहरी चोटें लगीं । वाहन का प्रबंध कर अंजीत ने अपनी मां को रोहतक के एक अस्पताल में दाखिल करवाया ।