खानपुर मेडिकल कॉलेज के सामने दवा की दुकान पर बैठे कुछ युवकों पर थार गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने तेजधार हथियारों से किया हमला, दुकान में भी की तोड़ फोड़
गोहाना :-30 जून : सोनीपत में खानपुर मेडिकल कॉलेज के सामने दवा की दुकान पर बैठे कुछ युवकों पर थार गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान दुकान में तोड़ फोड़ की गई। एक युवक के सिर व कमर में फरसे से वार किया गया। इसके बाद हमलावर गाड़ी लेकर भाग गए। बाद में हमलावरों की थार गाड़ी गोहाना रोड पर खड़ी मिली। गोहाना सदर थाना में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने थार को कब्जे में ले लिया है।
सोनीपत के ईशापुर खेड़ी निवासी रामभगत ने बताया कि फिलहाल वह खानपुर में बीपीएस मेडिकल कॉलेज के सामने रहता है। 28 जून की रात को वह व मोहित निवासी कासंडा दुकान पर बैठे थे। 10:30 बजे के करीब एक थार गाड़ी में तीन युवक आए। उन्होंने आते ही उसके व मोहित के साथ मारपीट शुरू कर दी। इन युवकों के नाम रवि, विकास व अंकित थे और तीनों ही कासंडा गांव के रहने वाले हैं। दुकानदारों ने बीच बचाव कर उनको छुड़वाया।
रामभगत ने बताया कि जाते हुए युवकों ने उनको धमकी दी कि अब तुम्हें मजा चखाते हैं। इसके बाद मोहित का चाचा कुलदीप भी दुकान पर आ गया। चार पांच मिनट के बाद वहीं थार गाड़ी दो बारा से आयी और रवि, विकास व अंकित अपने हाथों में फरसे (तेजाार हथियार) लिए हुए गाड़ी से उतरे। उन्होंने दुकान में आते ही काउंटर पर फरसे से वार किया। रामभगत व मोहित वहां से हट कर साइड में हो गए। तीनों ने मोहित के चाचा कुलदीप के सिर व कमर में चोटें मारी।
युवकों ने दुकान में रखा प्रिंटर व अन्य सामान तोड़ दिया। जाते समय जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद अपनी गाड़ी लेकर भाग गए। वे घायल कुलदीप को मेडिकल खानपुर PGI ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने बताया कि इनकी एमएलआर नागरिक अस्पताल गोहाना में कटेगी। जब वे गांव खानपुर से आगे भट्ठे के पास पहुंचे तो देखा की थार गाड़ी रोड के किनारे खड़ी थी। वहां पर कोई मौजूद नही था।
थाना सदर गोहाना के ASI संजय ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली थी कि कुलदीप निवासी कासंडा को चोटें लगने के कारण अस्पताल में दाखिल किया गया है। वे अस्पताल पहुंचे और वहां डॉकटर से एमएलआर ली। पुलिस ने रामभगत के बयान पर तीन युवकों के खिलाफ धारा 323/427/506/34 IPC में केस दर्ज किया है। छानबीन जारी है।

