Breaking NewsCrimeGohana

मुंडलाना गांव में ग्रामीण को पीट-पीट कर किया अधमरा, 5 पर केस दर्ज

गोहाना :-29 जून : गोहाना-पानीपत मार्ग पर स्थित मुंडलाना गांव में एक ग्रामीण को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया। उसे गोहाना के सरकारी अस्पताल से खानपुर कलां गांव में स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की वहां पड़ी स्कूटी को अपने कब्जे में ले लिया । अजय पुत्र हरदेवा मुंडलाना गांव का रहने वाला है । वह मेहनत-मजदूरी करता है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके पास कर्मबीर उर्फ धोला पुत्र जय किशन आया। उसने उसे कहा कि नंदरा की बाइक का तेल (पेट्रोल) खत्म हो गया है, उसे तेल लाकर देना है। अजय के अनुसार वह कर्मबीर उर्फ धोला के साथ अपनी स्कूटी पर नंदरा के लिए पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोलपंप पर चला गया। वहां से पेट्रोल ले कर जब वह नंदरा के पास पहुंचा, वहां अमित पुत्र सत्यवान, रमन पुत्र बिजेंद्र, अजय पुत्र राम निवास और नरेंद्र पुत्र निवासा के साथ कर्मबीर उर्फ धोला ने उससे मारपीट की। आरोपी ने पीट-पीट कर अधमरा करने के बाद एक स्कूल के पास गिरा कर भाग गए।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button