गोहाना की चोपड़ा कॉलोनी में आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे द्वारा संत ज्ञानेश्वर की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
ज्ञानेश्वर ने एक साल में ही लिख दी थी भागवत गीता की टीका : सैन

गोहाना :-29 जून : पिछड़ा वर्ग विकास मंच के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोज सैन ने शनिवार को कहा कि संत ज्ञानेश्वर ने एक साल में ही भागवत गीता पर टीका लिख दी थी । ज्ञानेश्वरी नाम का यह ग्रंथ मराठी भाषा का अनुपम ग्रंथ है।
मनोज सैनी शहर की चोपड़ा कॉलोनी में आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे द्वारा संत ज्ञानेश्वर की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे ।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी दीपक गुप्ता रहे। सानिध्य मेजबान मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी का रहा ।
मुख्य अतिथि मनोज सैन ने कहा कि संत ज्ञानेश्वर का जन्म 29 जून 1275 को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के आपे गांव में हुआ। वह एक महान संत और योगी थे। उनकी काव्य कृतियां दार्शनिक तत्वों से भरपूर हैं तथा दिल के साथ दिमाग पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ती हैं। विशिष्ट अतिथि दीपक गुप्ता ने कहा कि संत ज्ञानेश्वर ने सादा जीवन जीना सिखाया। उन्होंने ईश्वर के निराकार स्वरूप में विश्वास की प्रेरणा दी ।
वह जब केवल 21 साल के थे जब उन्होंने नश्वर संसार का परित्याग कर समाधि ग्रहण कर ली । इस अवसर पर विक्रम सैन, राव सतीश कुमार, सतबीर पौडिया,राजपाल कश्यप, सुरेश सेन, कुलदीप सैनी, मुखत्यार सिंह दांगी, पूर्णमासी यादव आदि भी मौजूद रहे ।


