Breaking NewsGohanaHealth
भागराम ट्रस्ट का साप्ताहिक रक्तदान शिविर, दि न्यू इंडिया एश्योरैंस कम्पनी के सहयोग से लगेगा
गोहाना :29 जून : भागराम ट्रस्ट सोमवार को अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर दि न्यू इंडिया एश्योरैंस कम्पनी के सहयोग से आयोजित करेगा। प्रात: 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक यह रक्तदान शिविर शहर में सोनीपत मोड़ के टी प्वाइंट पर स्थित भगवान परशुराम चौक में लगेगा। अध्यक्षता कम्पनी के सीनियर ब्रांच मैनेजर अशोक कुमार और ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा करेंगे। संयोजन कम्पनी के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर राहुल सिंह के साथ स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास करेंगे जो 226 बार रक्तदान कर चुके हैं। मुख्य अतिथि समाज सेवी सुल्तान सिंह होंगे।



