गोहाना में बीयर की पेटियों से भरी पिकअप जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार


गोहाना :-29 जून : शुक्रवार की रात को गोहाना सिटी थाने की पुलिस ने बीयर का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया जिसमें बीयर की 2400 बोतलें भरी हुई थीं। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास कोई लाइसेंस या परमिट नहीं मिला। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
गोहाना सिटी थाने के ए.एस.आई. दीवान सिंह के अनुसार वह अपनी टीम के साथ गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के मोड़ पर गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि शहर के पुराने बस स्टैंड की तरफ से एक पिकअप जींद की तरफ जा रही है और इस गाड़ी में शराब भरी हुई है।
इस पर पुलिस ने जींद रोड पर आर.ओ.बी. के निकट नाकेबंदी कर दी। कुछ ही समय बाद पुलिस को महिंद्रा पिकअप गाड़ी आते हुए दिखाई दी । गाड़ी का नंबर वही था जिसकी सूचना पहले मिली थी। पुलिस ने हाथ के संकेत से पिकअप को रुकवाया। ड्राइवर ने अपना नाम अजय गांव अमरावली जिला जींद बताया। कंडक्टर जींद जिले के ही जामनी गांव का अनिल कुमार था । पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेने के बाद जब पिकअप की तलाशी ली, तब उसमें किंगफिशर ब्रांड की 200 पेटियां बीयर मिली। हर पेटी में 12 बोतल थीं । कुल 2400 बोतलें मिलीं। इस बीयर की कुल कीमत 2.50 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी ड्राइवर और कंडक्टर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वे इतनी ज्यादा बीयर कहां से लाए और आगे उनकी योजना इसे कहां ले कर जाने की थी ।

