नेशनल हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी के गामड़ी स्थित कांटे में मिली संदिग्ध चिप, कम्पनी के डिप्टी मैनेजर, कांटा आप्रेटर, सुपरवाइजर सहित 5 पर केस दर्ज
गोहाना :-28 जून : नेशनल हाईवे 352 ए का निर्माण करने वाली कम्पनी के कांटे में एक संदिग्ध चिप लगी मिली। इस पर कम्पनी के डिप्टी मैनेजर, कांटा आप्रेटर और सुपरवाइजर समेत 5 कर्मचारियों पर गोहाना सदर थाने में केस दर्ज करवाया गया है । यह केस इलेक्ट्रॉनिक कांटे में हेराफेरी, चोरी और गलत नाप तोल के आरोप में कम्पनी के एच. आर. डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव एडमिन द्वारा दर्ज करवाया गया है। नेशनल हाईवे 352 ए का निर्माण इस समय मैसर्ज ब्रज गोपाल कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा करवाया जा रहा है। इस कम्पनी का कैंप कार्यालय गोहाना के गामड़ी गांव में हैं ।
इसी कैंप कार्यालय में इलेक्ट्रॉनिक कांटा लगा हुआ है। इस कांटे पर सड़क निर्माण में प्रयुक्त रोड़ी, बजरी, तारकोल, डस्ट, सीमेंट, सरिया आदि का नाप तोल किया जाता है।
कम्पनी के एच.आर. एग्जीक्यूटिव एडमिन संजीव कुमार ने गोहाना सदर थाने को की शिकायत में आरोप लगाया कि इलेक्ट्रॉनिक कांटे के खराब होने पर जब उसकी जांच की गई, तब कांटे के लोडसेल के तार से एक संदिग्ध चिप जुड़ी हुई पाई गई। कम्पनी ने इस चिप के लिए डिप्टी मैनेजर रवींद्र द्विवेदी, कांटा आप्रेटर ओमेंद्र और मनोहर के साथ सुपरवाइजर नरेश और डी.ई.ओ. कुलदीप पर संदेह जाहिर किया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।

