सिकंदरपुर माजरा के डाक घर में मृतकों के झूठे अंगूठे-हस्ताक्षरों से 13.37 लाख का गबन
डाक विभाग ने आरोपी कर्मचारी पर गोहाना सदर थाने में दर्ज करवाया केस
गोहाना :-28 जून : मूलत: महमूदपुर गांव के एक डाक कर्मचारी ने सिकंदरपुर माजरा में नियुक्त रहते मृतक पेंशनरों के झूठे अंगूठे और हस्ताक्षर से 13.37 लाख का गबन कर लिया। आरोपी कर्मचारी पर डाक विभाग ने गोहाना सदर थाने में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज करवाया है।
यह केस भारत सरकार के संचार मंत्रालय के डाक विभाग के गोहाना डाक उपमंडल के डाकघर निरीक्षक द्वारा दर्ज करवाया गया है। आरोपी डाक कर्मचारी सुनील कुमार पुत्र राजबीर सिंह हैं। उस पर आरोप है कि 19 मार्च 2019 से 2 सितंबर 2021 के बीच जब वह सिकंदरपुर माजरा गांव के डाकघर में डाकपाल के पद पर नियुक्त था, तब उसने सामाजिक योजना पेंशन खातों में मृतक पेंशनरों के खातों से 13.37 लाख रुपए का गबन किया ।
डाक विभाग का कहना है कि डाकपाल सुनील कुमार ने झूठे अंगूठे लगा कर और झूठे हस्ताक्षरों के साथ झूठी गवाही से निकासी फार्मों से विभिन्न तारीखों में कुल 25 खातों में गबन किया। यह राशि मूलधन की है जिसमें साधारण और दंडात्मक ब्याज शामिल नहीं हैं ।
विभाग ने यह केस विभागीय जांच के बाद दर्ज करवाया है। विभाग का कहना है कि आरोपी कर्मचारी ने गबन की रकम बार-बार कहने के बाद भी सरकारी खाते में जमा नहीं करवाई है। नियमानुसार गबन की राशि 50 हजार रुपए से अधिक होने पर केस दर्ज करवाना आवश्यक होता है ।

