गोहाना में मोबाइल शॉप का काउंटर खोल कर मोबाइल फोन चोरी
सी.सी.टी.वी. फुटेज में कैद हुई वारदात, साफ नजर आ रहे हैं चोरों के चेहरे

गोहाना :-28 जून : शहर में सिविल रोड पर पालिका बाजार के सामने और खटीक मोहल्ले के कोने पर स्थित एक मोबाइल फोन से दिनदहाड़े मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। सी.सी.टी.वी. फुटेज में कैद वारदात के अनुसार आरोपियों ने काउंटर का लॉक खोल कर मोबाइल फोन चुराया । फुटेज में दोनों चोरों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस चोरी की जांच कर रही है।
पालिका बाजार के सामने रुद्राक्ष टेलिकॉम स्थित है । इस दुकान पर मोबाइल फोन की बिक्री का काम होता है। दुकानदार यशु के अनुसार एक बाइक पर दो आदमी आए। दुकान में प्रवेश कर वे इधर-उधर देखने लगे। यशु का कहना है कि वह तब एक दूसरे ग्राहक को अटैंड करने में व्यस्त था। तभी उस के मोबाइल फोन पर एक कॉल आ गई । वह कॉल सुनने लगा । इसी का भरपूर फायदा उन दोनों चोरों ने उठाया। दुकानदार के अनुसार एक चोर ने काउंटर का लॉक खोल कर वहां रखे मोबाइल फोन में से चुपके से एक मोबाइल फोन उठा लिया। उसके बाद वे दोनों चोर दुकान से निकल कर भाग गया। आरोपी बाइक पर आए। बाइक का नंबर सी.सी.टी.वी. की फुटेज में दिखाई दे रहा है। फुटेज में दोनों चोरों के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। उनमें से एक के पास परना था।दुकानदार को चोरी का पता तब लगा जब उसने काउंटर खोला और वहां से एक मोबाइल फोन गायब मिला।
दुकानदार का कहना है कि चोरी मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी का सेकंड हैंड मोबाइल फोन था ।

