दीपेंद्र सिंह हुड्डा ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव रणदीप मलिक ने महाराजा रणजीत सिंह की 185वीं पुण्यतिथि पर की श्रद्धांजलि अर्पित

गोहाना :-27 जून : दीपेंद्र सिंह हुड्डा ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव रणदीप मलिक ने गुरुवार को कहा कि 40 वर्ष तक शासन करने वाले महाराजा रणजीत सिंह ने अपने जीते-जी अंग्रेजों को पंजाब के पास फटकने भी नहीं दिया। उनके अनुसार वह शेर-ए-पंजाब के नाम से प्रसिद्ध थे ।
रणदीप मलिक रोहतक रोड पर स्थित अपने कार्यालय में महाराजा रणजीत सिंह की 185वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे ।
उनके अनुसार महाराजा रणजीत सिंह अद्भुत शौर्य और पराक्रम के धनी थे । चेचक की बीमारी के चलते बचपन में उनकी एक आंख की रोशनी चली गई थी । वह कहते थे कि भगवान ने मुझे एक आंख दी है, इस लिए मैं हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई और अमीर-गरीब सब को एक नजर से देखता हूं।
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह ने 40 साल तक शासन किया। उन्होंने पंजाब को एक सशक्त सूबे के रूप में विकसित किया। उनकी राजधानी लाहौर थी। उनका देहांत 29 जून 1839 को हुआ । इस अवसर पर आजाद सिंह दांगी, राजपाल कश्यप, सतबीर पौडिया, राजमल मलिक, रविंद्र मलिक आदि भी उपस्थित रहे।


