हरियाणा अंबेडकर संघर्ष समिति के तत्वावधान में गढ़ी सराय नामदार खां गांव में छत्रपति शाहूजी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन भेंट किये
राजा थे, पर दलित-शोषित का कष्ट समझते थे शाहूजी : पौडिया

गोहाना :-26 जून : आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे की जिला कार्यकारिणी के सदस्य सतबीर पौडिया ने बुधवार को कहा कि बेशक छत्रपति शाहूजी राजा थे, पर वह दलितों और शोषितों के दर्द को बखूबी समझते थे ।
पौडिया गढ़ी सराय नामदार खां गांव की अंबेडकर चौपाल में छत्रपति शाहूजी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन भेंट कर रहे थे। कार्यक्रम हरियाणा अंबेडकर संघर्ष समिति के तत्वावधान में हुआ ।
अध्यक्षता समिति के प्रदेश महासचिव रोहतास अहलावत ने की। मंच संचालन आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने किया। मुख्य वक्ता सतबीर पौडिया ने कहा कि छत्रपति शाहूजी सामाजिक न्याय के पुरोधा थे। रोहतास अहलावत ने कहा कि छत्रपति शाहूजी 1894 से 1922 तक कोल्हापुर रियासत के राजा रहे। उनका नाम इतिहास में सबसे पहले वंचितों को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए दर्ज है। कार्यक्रम में गांव के पूर्व सरपंच राम कुमार के साथ रघुबीर अहलावत, दयानंद नरवाल, जय नारायण नरवाल, कृष्ण दुग्गल, विकास सैनी, राज बाला देवी, लोकेश दुग्गल, हरीश अहलावत आदि भी मौजूद रहे।


