Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना सदर थाने के आंवली गांव में दो पोपलाइन आप्रेटरों को पीटा
गोहाना :-26 जून : गोहाना सदर थाने के आंवली गांव में पोपलाइन के दो आप्रेटरों को पीट दिया। आरोपी मौके पर लगे कैमरे को तोड़ कर उसकी डी.वी.आर. भी अपने साथ ले गए। घायल आप्रेटरों को महिला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दो नामजद समेत अन्य आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया।
रविशंकर पुत्र अर्जुन मूलत: बिहार के मधेपुरा जिले के शोहगढ़ दीवानी टोला गांव का है। वह इस समय आंवली गांव में किराए पर रह रहा है। उसी के गांव का सोनू पुत्र सोनू भी आंवली में रहता है। वे दोनों पोपलाइन के आप्रेटर हैं ।
रविशंकर द्वारा पुलिस को दिए बयान के अनुसार वह रात के समय सरपंच के निर्देश पर आंवली गांव में हनुमान मंदिर के निकट पोपलाइन चला रहा था। तभी वहां हनुमत पुत्र रघुबीर और अनिल पुत्र राजबीर, दोनों निवासी गांव आंवली गाड़ियों में 10-12 व्यक्तियों के साथ आए।

