स्व. श्रीकृष्ण हुड्डा की पुण्य स्मृति में गुमाणा में आयोजित निशुल्क नेत्र जाँच शिविर में 512 की आंखें जांचीं, 18 को मिला मोतियाबिंद

गोहाना :-25 जून : बरोदा हलके से जीत की हैट्रिक लगाने वाले स्व. श्रीकृष्ण हुड्डा की पुण्य स्मृति में मंगलवार को गुमाणा गांव में फ्री आई चेकअप कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में 512 ग्रामीणों की आंखों का परीक्षण किया गया। इनमें से 18 ग्रामीण मोतियाबिंद से पीड़ित मिले।
बरोदा हलके के रिजर्व से ओपन होने के बाद हुए पहले चुनाव में श्रीकृष्ण हुड्डा ही इस हलके के सबसे पहले गैर-दलित विधायक बने थे। उन्हें इस हलके की जनता ने दूसरी बार 2014 और तीसरी बार 2019 में आशीर्वाद दिया । लेकिन 12 अप्रैल 2020 को उनका अचानक निधन हो गया। स्व. श्रीकृष्ण हुड्डा के दोनों बेटे-जीतेंद्र उर्फ जीता हुड्डा और डॉ. सुरजीत उर्फ मोनू हुड्डा इन दिनों बरोदा हलके के गांवों में अपने पिता की याद में आई चेकअप कैंप लगा रहे हैं। इन कैंपों में निःशुल्क दवाइयों के साथ चश्मे भी मुफ्त में भेंट किए जा रहे हैं। जिन ग्रामीणों को मोतियाबिंद मिल रहा है, उनकी सर्जरी भी हुड्डा परिवार करवा रहा है। मंगलवार को फ्री आई चेकअप कैंप गुमाणा गांव की चौपाल में लगाया गया । इस शिविर में गुरुग्राम स्थित इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल की टीम पहुंची। मोतियाबिंद से पीड़ित मिले ग्रामीणों को यह टीम अपने साथ गुरुग्राम में ले गई। वहां उनके आप्रेशन करने के बाद उन्हें टीम वापस छोड़ जाएगी।



