गोहाना में भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 62 नागरिकों ने किया रक्तदान
गोहाना :-24 जून : सोमवार को भागराम ट्रस्ट द्वारा शहर में सोनीपत मोड़ के टी प्वाइंट पर साप्ताहिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में एक महिला समेत 62 नागरिकों ने रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए सोनीपत से रोटरी ब्लड बैंक की टीम आई । रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि मानव सेवा संघ के अध्यक्ष पवन जिंदल थे। उन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया । शिविर की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयोजन 226 बार के स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास के साथ राजेश पांचाल ने किया। सेना के जवान प्रवीण सहरावत ने 12वीं बार रक्तदान किया। स्टार रक्तदाताओं में अमित गिरधर और नवीन कालड़ा में से प्रत्येक ने 42वीं बार रक्तदान किया । एकमात्र महिला रक्तदाता सरला देवी ने दूसरी बार रक्तदान किया। नियमित रूप से रक्तदान करते रहने वाले नागरिकों में रवींद्र, अमित, विक्की, अंशुल, नवीन, सचिन, अशोक, अतुल, धर्मेंद्र, अनिल, अशोक जांगड़ा, अशोक भाटिया, सतबीर सैनी और सिकंदर ने रक्तदान किया । इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा नरेंद्र, पवन, मीर हसन, रमन, नैन सिंह, अशोक और संजय रहे ।



